बहराइच : एक माह में 1.17 लाख लोगों की सेहत जांचेगा स्वास्थ्य विभाग

शुगर, ब्लड प्रेशर व कैंसर जैसी बीमारियों से मिलेगी निजात

30 जून तक चलेगा गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान

बहराइच l उम्र के चढ़ाव पर बीमारियों की चपेट में आ रहे लोगों को सेहतमंद रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग 30 जून तक विशेष अभियान चला रहा है। एक जून से चलने वाले इस अभियान में 30 की उम्र पार कर चुके महिला व पुरुषों की गैर संचारी रोगों के लिए स्क्रीनिंग की जा रही है। स्क्रीनिंग में गंभीर रोगों के लक्षण मिलने पर मरीजों का आवश्यक निदान व उपचार चिकित्सा इकाइयों पर कराया जाएगा। इसके लिए जनपद में 1.17 लाख लोगों की सेहत जांचने का लक्ष्य रखा गया है ।
हर व्यक्ति स्वस्थ रहे और उन्हे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले , इसके लिए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान चलाकर लोगों के सेहत की जांच कर रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीसीपीएम मो0 राशिद ने बताया कि  अभियान के तहत जनपद के 297 क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्य क्षेत्र में रहने वाले 30 वर्ष से अधिक आयु के 117475 पुरुषों व महिलाओं के सेहत की स्क्रीनिंग की जाएगी।  इसमें मुख्यतः 5 प्रकार के गंभीर रोगों को बीमारी की पहली स्टेज पर चिन्हित कर उपचार किया जाएगा । उन्होने बताया कि आमतौर पर कैंसर या अन्य गंभीर बीमारी के मरीज चौथी या पाँचवी स्टेज पर गंभीर स्थिति में ही इलाज के लिए अस्पताल आते हैं। ऐसे में रोग असाध्य हो जाता है या इलाज काफी दिनों तक चलता है।

स्क्रीनिंग से पता लग जाएगी बीमारी  –

अभियान में आशा कार्यकर्ता 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में गंभीर बीमारियों के लक्षण पाये जाने पर स्क्रीनिंग के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लेकर आएंगी। छूटे लोगों का हर बुधवार व शनिवार को छाया वीएचएसएनडी सत्र पर स्क्रीनिंग होगी । इस दौरान चिन्हित किए गए मरीजों का उपचार चिकित्सा इकाइयों पर किया जाएगा। साथ ही मरीजों का ब्योरा सी – बैक फ़ार्म एवं फैमिली फोल्डर पर भरने के साथ इसकी सूचना एनसीडी अप्लीकेशन पर भी दर्ज की जाएगी । 

एक चौथाई लोगों की होगी स्क्रीनिंग –

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कार्यक्रम के नोडल डॉ जयंत कुमार ने बताया कि गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान के लिए शासन ने लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अनुसार क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक उम्र के 25 फीसदी पुरुषों व महिलाओं का गैर संचारी रोग संबंधी स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित है । स्क्रीनिंग के दौरान लाभार्थियों का ब्योरा सी – बैक फ़ार्म एवं फैमिली फोल्डर पर भरने के साथ इसकी सूचना एनसीडी अप्लीकेशन पर भी दर्ज की जाएगी । 
इन बीमारियों के लिए होगी स्क्रीनिंग –
● शुगर
● ब्लड प्रेशर
● स्तन कैंसर
● मुंह का कैंसर
● गर्भाशय का कैंसर 
गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग के लिए 30 जून तक अभियान चलाया जाएगा । यह अभियान 246 उपकेंद्र व 51 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से सम्पन्न होगा । इसमें 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के सेहत की स्क्रीनिंग की जाएगी ।
डॉ0 सतीश कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी- बहराइच 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें