बहराइच : सैम्पलिंग के लिए पहुँची स्वास्थ्य टीम

जांच के लिए कैसरगंज के ग्राम वैराकाजी पहुंची स्वास्थ्य टीम

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच l कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम वैराकाजी निवासी जहीर हसन पुत्र मुजफ्फर उम्र लगभग 60 वर्ष की जांच के दौरान रिपोर्ट  कोरोना पाजेटिव आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। जहीर हसन सांस के रोगी थे तथा उनका इलाज लखनऊ के मिडलैंड हॉस्पिटल से चल रहा था। विगत 3 दिन पूर्व वह अपनी जांच कराने के लिए लखनऊ गए थे जहां उनकी कोरोना की जांच  हुई जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

इसकी सूचना मिलते ही रविवार को सीएचसी कैसरगंज के अधीक्षक डॉ एन0के0 सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम ग्राम वैरा काजी पहुंची तथा पीड़ित के परिजनों से पूछताछ की तथा उसकी दिनचर्या के बारे में भी जाना। अधीक्षक डा0 एन0के0 सिंह ने बताया कि गांव के सभी लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी तथा हाटस्पाट  बनाए जाने का निर्णय प्रशासन की अनुमति के बाद लिया जाएगा।गाँव बैरीकैंटिग करा दी गयी है तथा ग्रामीणों को मास्कका वितरण कराया गया है।कैसरगंज क्षेत्र में को रोना पॉजिटिव पाए जाने से आस-पास के गांव में हड़कंप मच गया। डॉ0 सिंह ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की तथा शारीरिक दूरी मनाये रखने व हाथों को सैनिटाइज करने की अपील की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें