बहराइच : स्वास्थ्य कर्मी गांव गांव जाकर कर रहे टीकाकरण

कोविड-19 का भी कराया जा रहा है टीकाकरण

फ़ख़रपुर/कैसरगंज/बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज की ओर से नियमित टीकाकरण एवं कोविड टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों  व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीणों को  स्वस्थ रहने के लिए भी जागरूक भी कर रहे हैं। ग्राम मरोठी में एएनएम सुधा व सीएचओ अंकिता, बरखुरद्वारापुर गांव मे एएनएम रीता व सीएचओ  पूजा ने बांसगाव मे एएनएम राजकुमारी व सीएचओ हरिकेश गुर्जर, गांव में पहुंच कर बच्चों का टीकाकरण किया तथा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर उन्हे भी टीका लगाया।

स्वास्थ्य कर्मियो ने बांसगांव, बाजार पुरवा, सराय कनहर, विसैधा,बरखुरद्वारापुर, कोटवा, परसेंडी, मीरपुर, उमरी, प्रधान पाही पेशकार पुरवा, ऐनी, रायगढ बेहडा, गोडहिया व भकला आदि गांव में तैनात एएनएम ने टीकाकरण किया।अधीक्षक डा0 एन0के0 सिंह ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम  के बेहतर संचालन के लिए सभी एएनएम को निर्देशित किया जा चुका है।कि कोई भी बच्चा जिसकी उम्र 0 से 5 वर्षों टीकाकरण से वंचित न रहने पाए। गर्भवती महिलाओं का खास ख्याल रखा जाए तथा उन्हें  दवाएं व  टीकाकरण अनिवार्य रूप से किया जाए।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इन कार्यों में ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें। जिससे टीकाकरण का कार्यक्रम शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें