बहराइच : भारत-नेपाल देश के उच्चधिकारियों के बीच भारतीय सीमा क्षेत्र में हुई समन्वय बैठक

बहराइच। भारत-नेपाल बॉर्डर सीमा क्षेत्र में जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला की उपस्थिति मे दोनों देशों के उच्चाधिकारियों के बीच सीमा सुरक्षा समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, आगामी गणतंत्र दिवस तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान दोनों देशों के उच्चाधिकारियों द्वारा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में संवैधानिक गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण बनाए रखने हेतु सहमति जताई गई और सरहदी सीमा क्षेत्र के नो मैन्स लैंड एरिया का दौरा किया गया ।

दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा के आर-पार अवैध गतविधियों पर सख्ती से रोक लगाने पर सहमति बनाई। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि भारत एवं नेपाल देश के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। दोनों देशों के बीच सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ताकि दोनों देशों को लेकर विश्व में एक अच्छा संदेश पहुंचे। सीडीओ बांके श्रवण कुमार पोखरेल ने कहा कि अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी हम दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बैठक में मुख्य रूप से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच सहित,नेपाल राष्ट्र के बांके तथा बर्दिया जिले के उच्चाधिकारीगणों के साथ,क्षेत्राधिकारी नानपारा, एसएचओ रूपईडीहा,एसएसबी एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें