बहराइच : सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व होली परंपरागत एवं धूमधाम से मनाया गया

नानपारा/बहराइच l महापर्व होली पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह- जगह  बच्चों और बड़ों के बीच खूब रंग खेला गया नानपारा में रंग खेलने की शुरुआत बुधवार को उस समय हुई जब नवनिर्वाचित  विधायक रामनिवास वर्मा ने शहर में होली खेलकर शुभारंभ किया l इसी के साथ गली मोहल्ले और गांव में जमकर होली खेली गई सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों और सहयोगियों के बीच होली खेली गई l आपको बता दें कि होली छुट्टी में स्कूल बंद होने को लेकर कई दिन पूर्व ही स्कूली बच्चों ने  स्कूल में होली खेलकर परंपरा निभाई l होली समिति  के अजय कुमार गुप्ता , नागेंद्र सिंह , सचिन, अशोक जयसवाल , केशव पांडे, मनोज तिवारी पत्रकार जयदीस श्रीवास्तव , शुभम तिवारी, दिवाकर श्रीवास्तव, डीके श्रीवास्तव , सहित भारी संख्या में नागरिकों ने होली खेली शुक्रवार की दोपहर में ढोल तमाशे के साथ चाचर निकाला गया । शाम को दिलों की दूरियां खत्म करते हुए लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी । देर शाम अग्रवाल सेवा समिति नानपारा की तरफ से होली मिलन का आयोजन श्याम मंदिर में किया गया l जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकरीवाल विधायक सरोज सोनकर एवं रामनिवास वर्मा, नीरज शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे । दूसरे दिन पुलिस ने होली खेलकर अपनी परंपरा निभाई ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें