बहराइच : महिला सशक्तिकरण के भूत से भयभीत चेयरमैन व सभासदों के पति

बहराइच। नगर पंचायत जरवल के हालात ठीक नही है। यहां के हाई टेक ड्रामा से कस्बे की जनता के जनहित के कार्य तो प्रभावित ही हो रहे।रही बात जनता से चुने हुए सभासदों का तो उनके द्वारा मांगी गई किसी भी सूचना को ई ओ खुशबू यादव कहती है जो भी सूचना चहिए आरटीआई द्वारा मांग लो मिल जावेगी।आयोग के रहमोकरम से नौकरी मिली है।पांच महीने यहां आए हुआ है जो भी जांच करवानी हो करवा लो गलत कार्य न करुगी न ही कराने दूंगी।

और एक बात सुन लो कल से इस कार्यालय पर न तो कोई फालतू व्यक्ति यहां दिखाई देगा न कोई प्रतिनिधि चाहे चेयरमैन का हो या सभासदों का जिसकी निकाय कार्यालय के गेट पर ई ओ द्वारा नोटिस भी चस्पा कर दी गई है।बताते ये सब नजारा भी जरवल की चेयरमैन तस्लीम बानो के सामने ही घटित हुआ जिससे माहौल काफी गरमा गया जिसमे ई ओ खुशबू यादव को जरवल चौकी के दरोगा दीवान असलम खान को तो बुलाना ही पड़ा साथ ही उग्र होकर चेयर मैन तस्लीम बानो ही नहीं 13 हो सभासदो का कुनबा भी लामबद्ध होकर ई ओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन देने के लिए मूड में आ गए।

सूत्रो की माने तो अग्रवाल वार्ड एक सभासद पवन श्रीवास्तव लिखित तौर पर दो माह पूर्व बोर्ड गठन से लेकर अब तक का आय व्यय का ब्योरा मांग रहे थे जिसको ई ओ देना नही चाहती थी उसी लिए चेयरमैन समेत बोर्ड के सारे सभासद इकट्ठा हुए थे जिस पर ई ओ खुशबू यादव के बीच चेयरमैन तस्लीम बानो व सभासदों के बीच वाक युद्ध बीते देर शाम तक चला।इस प्रकरण को लेकर ई ओ खुशबू यादव से बात करनी चाही लेकिन उनका फोन नही उठा चेयरमैन ने कहा ये सब ठीक नही हो रहा ई ओ की कार्यशौली लोगो के प्रति ठीक नही है। उच्चाधिकारियों से बात करुँगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें