बहराइच: हुजूर ये तस्वीर तो झूठ नहीं बोल रही ?

जान का काल बन चुका है जल निगम की वाटर सप्लाई,अनदेखी मे कही कालकलवित न हो जाए ग्रामीण
(क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी )
जरवल ( बहराइच ) कैसरगंज तहसील के मंझारा तौकली 11 सौ रेती में इस्पेक्टर पुरवा मे लगा हुआ बिजली खंभा जो हाई वोल्टेज सप्लाई उसमें चालू है और नीचे जल निगम का  फटा हुआ पानी का पाइप जिसे इकट्ठा हो रहा है भारी मात्रा में पानी से कभी भी गिर सकता है पोल
जल निगम  विभाग के कर्मचारियों को  सूचना दी गई उसके बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई नहीं उठाया गया कदम किसी बड़े हादसे का कर रहे हैं इंतजार इसकी सूचना के बाद भी कोई भी कर्मचारी पानी का पाइप ठीक करने के लिए नहीं आया
वाटर सप्लाई  टंकी बनी हुई है उसे सप्लाई होता है पानी यदि समय रहते पानी का सप्लाई पाईप मरमत  कर दिया जाता तो हो सकता है कि पनी की बर्बादी नहो और बच जाये बिजली का पोल अन्यथा किसी भी समय हो  सकती है बड़ी दुर्घटना
ग्रामींण राजेश इन्दल अशोक कृष्ण मुरारी ने बताया की शिकायत करने के बाद भी जान कर  बने हुए हैं।