बहराइच: अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

बहराइच l लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के अन्तर्गत अवैध शस्त्र निर्माण व बिक्री में सम्मिलित अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही देखने को मिली। अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के साथ भारी मात्रा अवैध शस्त्रो व शस्त्र बनाने की उपरकरणो की बरामदगी करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त हुई ।

मुखबिर सूचना पर मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम बरुआ से मटाईंनपुरवा जाने वाले मार्ग पर, पुलिया के नीचे एक व्यक्ति द्वारा अवैध असलहे बनाने की सूचना प्राप्त होने पर स्वाट व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर अभियुक्त सन्तराम पुत्र हीरालाल निवासी शायपुर थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया,

जिनके पास से एक अदद .32 बोर तमंचा, छः अदद .315 बोर तमंचा, एक अदद 12 बोर तमंचा, तीन अदद 12 बोर खोखा कारतूस, एक अदद .315 बोर का मिस कारतूस, दो अदद .315 बोर के कटे कारतूस, शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद हुआ। मिली जानकारी से भौतिक लाभ के लिए असलहे के निर्माण व बिक्री का कार्य करता था युवक। वही मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें