बहराइच : “पी एच सी” पर किया गया प्रसव पॉइंट का उद्घाटन और सास बहू सम्मलेन

विशेश्वरगंज/बहराइच l विशेश्वरगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरैना (लक्खारामपुर) में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक भव्य कार्यक्रम में प्रसव पॉइंट का उद्घाटन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष भाजपा राज कुमार शुक्ल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में श्री शुक्ल ने बताया कि सरकार अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के लिए प्रतिबद्ध है।पी एच सी पर प्रसव पॉइंट बन जाने से प्रसव के लिए लोगों को अधिक दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी।

उद्घाटन के बाद सास बहू सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमें सास व बहू के बीच स्वास्थ्य जागरूकता जगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सी एच सी प्रभारी डॉ धीरेन्द्र त्रिपाठी,पी एच सी प्रभारी डॉ कुणाल मिश्रा,संगिनी नीलम पाठक,आशा माधुरी विश्वकर्मा चीफ फार्मेसिस्ट अरुण चंद्र शुक्ला,फैमेसिस्ट शैलेन्द्र दूबे बी पी एम ममता मिश्रा,सहित मोहन चंद्र पाण्डेय,रविंद्र तिवारी,अरबिंद मिश्रा सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन