बहराइच : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन


बहराइच l
 आउटसोर्सिंग एसोसिएशन लखनऊ से संबद्ध राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद बहराइच में कार्यरत समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 12 सितंबर से चल रहें बहराइच स्थित धरना स्थल परिसर में धरना दिया गया।
ज्ञात हो कि पूर्व में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समस्त कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर जनपद तथा प्रदेश स्तर पर सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया था, किंतु मांगे पूरी ना होने पर समस्त कर्मी धरने पर बैठ गए हैं कर्मचारियों का कहना है की 18वीं शासी निकाय में एचआर पॉलिसी अंतर्गत 7 परसेंट वार्षिक वेतन वृद्धि, जीवन बीमा तथा अन्य भत्ते देने की स्वीकृति हुई थी, जिसे वर्तमान में शासन द्वारा पूर्णतया समाप्त कर दिया गया है।

समस्त कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे लिखित रूप में स्वीकार नहीं कर ली जाती तब तक हमारा प्रदेश व्यापी धरना शांतिपूर्वक जारी रहेगा। आज इस शांतिपूर्वक धरने में जनपद तथा विकासखंड स्तर पर कार्यरत जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक तथा कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।