बहराइच l थाना नानपारा इलाके के मोतीपुर सिंहपुरवा गांव निवासी 5 वर्षीय मासूम हीरा की करंट की चपेट में आने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों का कहना है कि वह बच्चों के साथ खेलते खेलते पड़ोस में नहाने के लिए चला गया था l
तभी अचानक उसका पैर मोटर के तार पर पड़ गया जिससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया l परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएससी नानपारा ले जाया गया l सीएचसी के डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया l पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।