बहराइच: अंतर्राष्ट्रीय बाइक चोर गैंग का खुलासा, 11 बाइक बरामद

बहराइच l रुपईडीहा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रूपईडीहा थाने की पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के दो शातिर सदस्यो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की गई 11 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि वह बाइक चोरी करके नेपाल में बेचने का कार्य करते थे।

चकिया रोड पर चेकिंग के दौरान इन शातिर बाइक चोरों को धर दबोचा गया है। जिनके पास से 11 चोरी की गई बाइक बरामद हुई है पुलिस द्वारा वाहन स्वामियों की पहचान कराई जा रही है l इसके बाद इन बाइको को इन वाहन स्वामियों के सुपुत्र कर दिया जाएगा l अगर बात गिरफ्तार और व्यक्तियों की की जाए तो पहले से ही इनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें