बहराइच : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, योगाभ्यास करने से मनुष्य होता निरोग

बहराइच l कैसरगंज तहसील मुख्यालय कैसरगंज के प्रांगण में नवम अंतर्राष्ट्रीय योगाभ्यास का आयोजन किया गया योगा में उपजिलाधिकारी कैसरगंज व तहसीलदार एवम नायब तहसीलदार व तहसील के सभी अधिकारियों व कर्मचारी मौजूद रहे l कार्यक्रम में योगाभ्यास कराते हुए उपजिलाधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों को मयूर आसन, अर्ध चंद्रासन तितली आसन,, मुर्दाआसन, सूर्य नमस्कार, आसन कपालभाती, नटराज आसन,सिलोम विलोम आसन ,आदि सहित दर्जनों लोगों को योगाभ्यास कराया l

इस कार्यक्रम के मौके पर तहसीलदार ने बताया इस तरह के योगाभ्यास करने से मनुष्य के शरीर में नई ऊर्जा उत्पन्न होती है तथा शरीर निरोग होता है l नायब तहसीलदार ने बताया कि नवम अंतरराष्ट्रीय योगाभ्यास में समस्त कर्मचारियों द्वारा ऐसा योगाभ्यास द्वारा कराया गया है जो अति सराहनीय है लोगों को सुबह उठकर योगाभ्यास करना चाहिए जिससे शरीर को नई ऊर्जा मिलती है तथा बीमारियों से निजात मिलती है l अगर मनुष्य प्रतिदिन इस दिनचर्या का प्रयोग करते रहे तो शरीर में कोई भी बीमारी नहीं आ सकती है और मनुष्य निरोग बना रहेगा इस कार्यक्रम के मौकेपर तहसील के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें