बहराइच : सड़क बनते देर नहीं कि उखड़ने लगी गिट्टियां, खुल रही जिम्मेदारों की पोल

बहराइच l पयागपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत पयागपुर शिवदहा संपर्क मार्ग से खुरथुवा संपर्क मार्ग पर पक्की सड़क का निर्माण कार्य की शुरुआत 21 जनवरी 2020 ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखंड बहराइच द्वारा हुआ था, यह सड़क मार्च 2020 बनकर तैयार हुई थी, जिसकी लंबाई एक किलोमीटर 980 मीटर है ,यह सड़क अनुमानित लागत 110.69 लाख रुपए में बनाई गई थी। आपको बता दें सड़क बनने के मात्र दो साल बाद ही सड़क पर पड़ी गिट्टियाँ गाड़ियों के साथ उड़ना शुरू हो गई और यह सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई।ग्रामीणों द्वारा जिम्मेदारों से इसकी शिकायत करने पर कुछ जगहों पर लेपन का कार्य करके कार्य को इति श्री कर दिया गया।इस सड़क पर चलने वालों को हमेशा चोटिल होने का डर बना रहता है।एक तरह प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष गड्डा युक्त से गड्डा मुक्त सड़क बनाने का निर्देश देती हैं ।

वैनी खुरथुआ संपर्क का हाल हुआ बेहाल

वही दूसरी तरफ जिम्मेदार लोग इस वक्तव्य को उल्टा करने में लगे हुए हैं। आपको बता दे पयागपुर और शिवदहा संपर्क मार्ग से होकर खुरथुवा जाने वाली इस सड़क पर बीच मे टेवस नाला पड़ता है जो बरसात के मौसम में भारी उफान पर होता है,सड़क के बीच पानी निकासी के लिए पड़ी छोटी-छोटी सीमेंट की पाइप बरसात के पानी को झेल नहीं पाती है,और पानी का बहाव सड़क के ऊपर हो जाता है,टेवस नाला के पानी का बहाव का दायरा लगभग एक किलोमीटर का होता है,जिसकी आबादी लगभग 2500 के आस पास होती है,जिससे सड़क पूरी तरह जलमग्न हो जाती है, इस सड़क से खुरथुवा,कलुई, गोपारा होते हुए पयागपुर इकौना संपर्क मार्ग की तरफ लोग जाते हैं।

इस सड़क पर आवागमन हमेशा बना रहता है,बरसात के मौसम के बाद जब सड़क का पानी नीचे की तरफ जाता है और आवागमन ज्यादा होने की वजह से यह सड़क पूरी तरह टूट गई है। और इस सड़क पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है।पूर्व प्रधान राम आशीष ने बताया कि यह सड़क पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसपर लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं, वही आनंद त्रिपाठी ने बताया कि हम लोगों का रोजाना इसी सड़क पर होता स्कूल के बच्चे भी इसी सड़क से होकर जाते हैं बड़े पैमाने पर गड्ढे होने से बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है।

Back to top button
गौमूत्र वाली टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का जोरदार पलटवार लड़की को भैंस के सामने ठुमके लगाना पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख …. Test Title