बहराइच : रूपईडीहा में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

रूपईडीहा/बहराइच । रूपईडीहा थाना परिसर तथा मालगोदम रोड स्थित मंदिर के पास श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। रूपईडीहा थाना परिसर में कान्हा की सजाई गई मनोहारी झांकी को देखने के लिए नर-नारियों सहित बच्चों का हुजूम उमड़ पड़ा।

परिसर में स्थित सांस्कृतिक मंच से विविध प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। उधर मालगोदाम रोड पर कान्हा के जन्म लेते ही श्रद्धालुओं ने जयघोष के साथ ही आतिशबाजी व पटाखे छूटने शुरू हो गए। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रंगारंग प्रस्तुतियों के कई मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कलाकारों ने अपने मधुर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। व्रती महिलाओं ने व्रत रखकर श्रीकृष्ण की पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि के लिए कामना किया । रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने मंदिर में पूजन अर्चन किया। उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Back to top button