बहराइच : रेलवे की भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर दौड़ी जेसीबी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जरवल/बहराइच। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने जरवलरोड रेलवे स्टेशन और उसके आसपास रेलवे की भूमि से अवैध अतिक्रमण जेसीबी लगाकर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटवाया। इस दौरान बाजार में अफरा तफरी का माहौल रहा। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के सहायक मण्डल इंजीनियर जनेश्वर शाही ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेजकर जरवलरोड स्टेशन और उसके आसपास से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 22 जनवरी को पुलिस बल और सहयोग की मांग की थी।

भारी पुलिस बल देख मची ऑफर तफरी

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जरवलरोड के कार्य निरीक्षक सुबीर चटर्जी और नायब तहसीलदार जरवल पी.पी.गिरी की मौजूदगी में रेलवे के अधिकारियों ने बुलडोजर लगाकर रेलवे की भूमि से अवैध कब्जा हटवाना शुरू कर दिया । स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे की भूमि पर बनाया गया सेफ्टी टैंक,दीवाल,नल आदि जेसीबी से तोडकर ढहा दिया गया। रेलवे के अतिक्रमण विरोधी अभियान के चलते जरवलरोड बाजार में अफरा तफरी का महौल रहा। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के एस.आई राजेश कुमार सिंह, जे.ई. आकाश सिन्हा ,राजस्व निरीक्षक रामकिशुन समेत स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें