बहराइच : क्षेत्राधिकारी पयागपुर ने थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

पयागपुर/बहराइच l बहराइच पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनंद कुमार राय ने पयागपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया l पयागपुर थाने की पुलिस ने क्षेत्राधिकारी पयागपुर को सलामी दिया l तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी पयागपुर ने ड्यूटी रजिस्टर, असलहों के रख रखाव, मेस, बैरक सहित बीट पुलिस रजिस्टर का मुआयना किया l आगामी त्यौहार पर सभी को मुस्तैद रहने के लिए भी कहा ताकि त्यौहार के मद्देनज़र कहीं किसी भी प्रकार का कोई अशांति ना उत्पन्न हो l

वहीं पयागपुर थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय काफ़ी सजगता बरतते हुए सभी को एक्टिव रहने का निर्देश निरीक्षण के दौरान देते रहे l इस दौरान उप निरीक्षक काशीनाथ सिंह, एस यन राय, महंत शर्मा, दिनकर शुक्ला, मुकेश पाण्डेय, हेड कांस्टेबल श्री नाथ शुक्ला, दिनेश यादव, कांस्टेबल विकास मिश्रा, पहलवान सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें