बहराइच : सरकार की मंशानुरूप छूटे पात्र किसानों को दिलाई जाय किसान सम्मान निधि- विधायक

बहराइच l प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पात्र कृषकों को लाभ दिलाने के लिए सभी ग्राम पंचायत स्तर 10 जून तक शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। उपरोक्त के क्रम में विकास खंड विशेश्वरगंज के ग्राम पंचायत सेमरा में प्रभारी राजकीय कृषि बीज इकाई विशेश्वरगंज इन्द्रसेन तिवारी द्वारा शुक्रवार को एक शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी उपस्थित रहे । शिविर में उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए विधायक ने सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र किसान सम्मान निधि से वंचित न रहे ।

अतः ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर उनके कागजातों को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है, तथा छूटे किसानों का नाम सूचीबद्ध किया जा रहा है ताकि किसानों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े।शिविर में जिला कृषि अधिकारी सतीश पाण्डेय,उदय शंकर सिंह ,भाजपा महामंत्री विजय शंकर दूबे,राम प्रवेश द्विवेदी, संयोजक संतोष तिवारी वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव,चंद्रमणि मिश्र,कृषि वैज्ञानिक पी पी शाही सहित सैकड़ों कृषक उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें