बहराइच: शौच के लिए जा रहे वृद्ध पर तेंदुआ ने किया हमला

मिहींपुरवा/बहराइच l कतर्निया घाट वन जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारीकोट के मजरा आजमगढ़ पुरवा निवासी उमाशंकर पुत्र देवराज उम्र 70 वर्ष सोमवार की सुबह शौच के लिए खेत में जा रहे थे कि खेत में मौजूद तेंदुआ ने हमला बोल कर घायल कर दिया। उमाशंकर द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने हाका लगाया,

जिससे तेंदुआ जंगल की तरह भाग गया। ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्रीय वनाधिकारी सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एसटीपीएफ टीम के साथ मौके पर पहुचे। घायल उमाशंकर को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर भेजा। परिजनों को  अहेतुक सहायता हेतु रेंज अधिकारी ने नगद 5000 हजार रुपये दिया। घायल उमाशंकर का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा है। चिकित्सक ने बताया कि सर में चोट के कारण एक्सरा हेतु ट्रामा सेंटर बहराइच भेजा जाएगा। मालूम हो कि तेंदुए के द्वारा लगातार ग्रामीण  पर हमला हो रहा है l अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण जंगल से जानवर बाहर की तरफ निकल रहे हैं l जिस पर वन विभाग को सचेत होना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें