मिहींपुरवा/बहराइच l कतर्निया घाट वन जीव प्रभाग के धर्मपुर रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मापुर के मजरा जलिहा में कल चुन्नू पुत्री शमा 8 वर्ष की बालिका को तेंदुए के द्वारा मौत के बाद बालिका का पोस्टमार्टम होकर उसे दफना दिया गया l परंतु तेंदुआ रात में लगातार घटनास्थल के आसपास आता जाता है l ग्रामीणों ने बताया कि रात में जिस स्थान पर बालिका का शिकार किया था वहां पर भी तेंदुआ देखा गया वहीं ग्रामीण वसीम ने बताया कि हमारे दरवाजे पर रात 10:00 बजे देखा गया l रात में कई बार आवाज भी उसने की l इसलिए लगातार हम लोगों में भय व्यक्त है।
तेंदुआ के मुंह शिकार लगने से लगता है कि वह पुनः घटना ना कर दे l ऐसे में हम लोग काफी दहशत में है l हम लोगों की अपील है कि वन विभाग के द्वारा इसे पिंजड़ा लगाकर पकड़ा जाए l अन्यथा कोई और बड़ी घटना घट सकती है। इस दौरान कई ग्रामीण उस स्थान पर मौजूद रहे l जिन्होंने बताया कि रात में हमने आवाज भी सुनी है और देखा भी है। तेंदुए के मोमेंट के विषय पर रेंज अधिकारी धर्मापुर मोबिन आरिफ से पूछे जाने पर बताया कि सूचना मिली थी वन कर्मियों को भेज कर हाका लगवाया गया है तथा जंगल का किनारा है वहीं लोगों ने खेत में मक्का बो रखी है l जो काफी बड़े हो चुके हैं l उसमें छुपाने का स्थान है l परंतु फिर भी लोगों को जागरूक किया गया है l गोला पटाका दाग कर उसे भगाया जाएगा तथा निरंतर उस पर नजर रखी जा रही है। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।
प्रभागीय वनाधिकारी बी शंकर प्रसाद ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है तथा कैमरे भी लगा दिए गए हैं जिससे उसके मोमेंट की जानकारी मिलती रहेगी l बहुत जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा l इस दौरान वन कर्मियों को ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए लगा दिया गया है की समूह में ही वह खेतों में जाएं।