बहराइच : सिंचाई कॉलोनी मे दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों मे दहशत

बहराइच। विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत कतर्नियाघाट वन जीव प्रभाग अंतर्गत सिंचाई कालोनी में गन्ना अधिकारी के कार के आगे तेंदुआ खड़ा हो गया। तेंदुए को सामने देखकर सभी सहम गए चालक ने रफ्तार पर ब्रेक लगाकर कार को रोक लिया। इस दौरान तेंदुआ करीब 10 मिनट तक कार के सामने सड़क पर चहलकदमी करता रहा।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सिंचाई कालोनी गिरिजापुरी में रह रहे गन्ना अधिकारी अरुण सिंह मंगलवार की सुबह कालोनी से लखनऊ जा रहे थे तभी कालोनी से निकलते समय उनके कार के आगे अचानक तेंदुआ खड़ा हो गया। जिसे सामने देखते ही चालक सुभम सिंह ने ब्रेक लगाकर कार को दूर ही रोक लिया।

इस दौरान तेंदुआ करीब 10 मिनट तक कार के सामने सड़क पर चहलकदमी करता रहा। तेंदुआ के जंगल में चले जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और अपने यात्रा की शुरुआत की। बतादें की कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में राहगीरों के सामने सड़कों पर व आबादी में तेंदुओं का निकलना आम हो गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें