बहराइच : जंगल से दूर निकल गांव के समीप पहुंचा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

ग्रामीणों की सूचना पर दल बल के साथ पहुंची टीम ने तेंदुए की तलाश में चलाया सर्च अभियान, ग्रामीणों को दी सतर्क रहने की हिदायत

ज़ैद खान
मोतीपुर/बहराइच l कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज अंतर्गत कोतवाली मूर्तिहा के ग्राम मझरा के मजरा गडरियापुरवा निवासी कंधईलाल पाल के घर के पीछे तेंदुआ पहुंच गया | जो ग्रामीणों के शोर मचाने पर  गांव के पास लगे मक्के के खेत में चला गया | गांव के समीप तेंदुआ पहुंचने पर दहशत जदा ग्रामीणों ने घटना की सूचना  ककरहा वन रेन्ज कार्यालय को दी | ग्रामीणों की सूचना पर  कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के एसडीओ ए.के.पांण्डेय के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर महेन्द्र मौर्या, वन दरोगा आलोक मणि तिवारी, स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के जवान मेनपाल सिंह, शिव विलास सहित ककरहा वन रेन्ज की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे | ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार वन टीम ने गांव के पास लगे मक्के के खेत के चारों तरफ  जाल लगाकर  सर्च अभियान चलाया |

लेकिन पहले का कहीं भी पता नहीं चल सका | गांव के समीप तेंदुआ पहुंचने की घटना के संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ ए.के.पांण्डेय ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत जाल लगाकर निगरानी के लिए कर्मचारियों को तैनात किया तथा ग्रामीणों को सतर्क रहने का निर्देश दिया |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें