बहराइच : बाढ़ से निपटने के लिए करें पूर्ण तैयारी- खंड विकास अधिकारी

बहराइच l कैसरगंज विकासखंड कैसरगंज अंतर्गत बाढ क्षेत्रों का खंड विकास अधिकारी कैसरगंज सर्वेश कुमार वर्मा ने बाढ़ क्षेत्र गोड़हिया नंबर 3 के मजरा 1100 सौ रेती में कटान पीड़ितों का हालचाल जाना तथा सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन स्कूलों के कायाकल्प और हैंडपंप के उच्च करण की विस्तार पूर्वक जानकारी ग्राम पंचायत सचिव गुलाब गुलाब सिंह ली l इसके बाद बाढ़ क्षेत्र गोडहिया नंबर दो का हाल-चाल ग्राम पंचायत सचिव गुलाब सिंह लेते हुए उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ क्षेत्र होने के कारण समस्त मजरों में पीने के पानी तथा शौचालयों की समुचित व्यवस्था तत्काल पूर्ण करें उन्होंने बाढ़ क्षेत्र के कटान पीड़ितों से हाल-चाल भी जाना तथा 1100 सौ रेती में बने विद्यालय का निरीक्षण किया l

शौचालय और हैंडपंप ऊच्चीकरण की देखी हकीकत

उसमें सौचालय तथा पानी की समुचित व्यवस्था पूर्ण पाई गई l इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को संमुचित सुविधाएं मुहैया कराएं तथा बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद करने को तैयार रहें l इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलराम यादव व ग्राम पंचायत सचिव अंकुर श्रीवास्तव के साथ-साथ अन्य ग्रामीण मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें