बहराइच : डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न

बहराइच। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों, व्यापारियों, निर्यातकों की समस्याओं का समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए ताकि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।

एमओयू से लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि इससे सम्बन्धित निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाय। उन्होनें सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एम.ओ.यू. साईन करने वाले सभी उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण कराया जाय।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि एम.ओ.यू. से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण की प्रत्येक पखवाड़े समीक्षा भी की जाय। विगत बैठक में उठाये गये समस्याओं के अनुपालन की समीक्षा के दौरान अधि. अभि. विद्युत को निर्देश दिये गये कि मशरूम की खेती करने वाले कृषक को विद्युत की सुविधा उपलब्ध करायी जाय। अधि. अधि. नगर पालिका परिषद को निर्देश दिये गये कि त्रिमुहानी घाट जाने वाले मार्ग पर सुदृढ़ीकरण व सौन्द्रीयकरण का कार्य यथाशीघ्र करा लिया जाय। इस कार्य में जिला पंचायत से भी आवश्यक सहयोग प्राप्त करने के सुझाव दिये गये।

डीएम ने अधि. अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि मोर्हरम के अवसर पर विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं का तत्परता के साथ निराकरण कराया जाय और यह सुनिश्चित किया जाए कि इस दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। मिल परिसर में जलभराव की समस्या के समाधान के सम्बंध में बताया गया कि टेण्डर की प्रकिया पूर्ण कर ली गयी शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। बैठक के दौरान शुभम केडिया के बैंक धोखाधड़ी से सम्बन्धित प्रकरण में पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव द्वारा सलाह दी गयी कि इस सम्बंध में आरबीआई से भी सहयोग प्राप्त कर सकते है।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी वित्त पोषण योजना के प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बैंको को निर्देश दिये गये कि योजनाओं से सम्बन्धित बैकांे में लम्बित ऋण पत्रावालियों का समय से निस्तारण कराते हुए ऋण का वितरण सुनिश्चित किया जाय ताकि लाभार्थी अपना रोजगार शुरू कर सके। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग केशव कुमार वर्मा ने किया।

इस अवसर पर डीएफओ बहराइच संजय शर्मा,, अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड बहराइच शैलेन्द्र कुमार, नानपारा कृष्ण कुमार, कैसरगंज सौरभ निगम व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी अशोक मातनहेलिया, कुलभूषण अरोड़ा, गौरी शंकर भानीरामका, ब्रजमोहन मातनहेलिया, विनोद कुमार टेकड़ीवाल सुनील केडिया विजय केड़िया सहित अन्य व्यापारी एवं उद्यमी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें