बहराइच: प्रभारी मंत्री डा.संजय निषाद का हुआ भव्य स्वागत

जरवल/बहराइच। जिले के प्रभारी मंत्री का बहराइच जाते समय धनराजपुर मोड पर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।

स्वागत के उपरांत प्रभारी मंत्री बहराइच के लिए प्रस्थान कर गए। बताते चले जिले के प्रभारी मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद का बहराइच जाते समय निषाद पार्टी के मंडल सह प्रभारी श्यामकेश के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिले के प्रभारी मंत्री डा.संजय निषाद का फूलमाला पहनकर भव्य स्वागत किया।

उत्साहित कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी जिंदाबाद, डॉक्टर संजय निषाद के नारे लगाते रहे। प्रभारी मंत्री कार्यकर्ताओं से कुशलक्षेम पूंछकर बहराइच रवाना हो गए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र निषाद, राजेंद्र निषाद, पवन निषाद गोली निषाद, विनोद राव, रमेश निषाद, अवधेश निषाद ,खुशीराम, मिथिलेश निषाद, महावीर निषाद, राधेश्याम साहनी, भगौती प्रसाद निषाद, संतराम निषाद समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें