बहराइच : उर्स पर आयोजित प्रतियोगता के विजेताओ को विधायक ने किया पुरस्कृत

बहराइच। जरवल विकास खण्ड की ग्रामसभा हरचंदा में मंगलवार को हजरत पीर बाबा के सालाना उर्स के मौके पर उर्स कमेटी द्वारा स्थानीय बच्चों की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर, उच्च प्राथमिक स्तर तथा माध्यमिक स्तर के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को कैसरगंज क्षेत्र के विधायक आनंद यादव के द्वारा पुरस्कृत किया गया। क्विज प्रतियोगिता में विज्ञान गणित, अंग्रेजी एवं इस्लामिक स्टडीज से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान पर छात्र शेख हुजैफा, द्वितीय स्थान पर अदीबा शेख, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से खुबैब अहमद, शिफा आसिफ व मोहम्मद फहीम रहे। उच्च प्राथमिक स्तर पर उबेद आरिफ प्रथम, फरहान द्वितीय व तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से मोहम्मद जानिब व कुतुब अली आये।

वहीं माध्यमिक स्तर पर अलाइना आसिफ प्रथम, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से लारैब हुसैन, मोहम्मद ज़ैद तथा मिन्नत अल्लाह तृतीय रहे l विजेता बच्चों को प्रोग्राम के मुख्य अतिथि विधायक तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य इमरान अहमद के द्वारा लंच बॉक्स, वाटर बॉटल व नगद पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया।

विधायक श्री यादव ने उर्स के मौके पर कमेटी द्वारा छात्रों के लिए आयोजित शैक्षिक प्रतियोगिता के आयोजन की जमकर सराहना करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में कव्वाल तस्लीम आरिफ के द्वारा कव्वाली पेश की गई।

उक्त कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षक आसिफ अली, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद मुजम्मिल, मो० अब्दुल्ला, जसीम अहमद, शाहमीर आलम, मेराज अहमद, मोहम्मद फहद, रियाज अहमद, फखरे आलम, अरमान अहमद, नजर मोहम्मद, सरवर, नियाजुल कमर, फरमान अहमद, दानिश, जाफिर समेत समस्त उर्स कमेटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान फहीम अहमद समेत अन्य स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें