बहराइच : भारत विकसित संकल्प यात्रा में विधायक ने किया जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान

बहराइच l भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांव गांव तक यात्रा पहुंच रही है । मिहींपुरवा विकास खंड के ग्राम पंचायत रायबोझा में  भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर व विशिष्ट अतिथि जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा डा. अजीत सिंह ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने केंद्र की मोदी व  प्रदेश की योगी सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया । विधायक ने कहा कि सरकार ने बिना भेदभाव के अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित कर उनके जीवन में बदलाव किया है । विधायक ने कहा कि भारत विकास संकल्प यात्रा के तहत गांव गरीब के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देकर उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है। ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि मोदी व योगी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाई जा रही है ।

भारत संकल्प यात्रा के तहत योजनाओं की जानकारी के साथ ही लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक सरोज सोनकर , खंड शिक्षा अधिकारी डा अजीत सिंह, सहायक विकास अधिकारी उमेश यादव, ग्राम सचिव शाहिद अली, शिवाजी पोरवाल, अशोक मौर्य, ग्राम प्रधान छब्बन खान, भगवती प्रसाद सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें