बहराइच : विधायक ने क्षेत्र में भ्रमण कर सुनी जन समस्याएं

बाबागंज/बहराइच l 283 विधानसभा नानपारा अपना दल (एस) विधायक राम निवास वर्मा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों से जनसंपर्क किया। क्षेत्र के सहाबा, साईंगाँव, प्रहलादगाँव, पटना और करिंगागाँव में चौपाल लगाकर ग्रामीण स्तर पर बिजली, पानी,सड़के,शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी बुनियादी जरूरतो से संबंधित जन समस्याओं को सुना।

साथ ही सम्बंधित विभाग कों समस्या निराकरण करने के लिए निर्देश दिए।चौपाल कों सम्बोधित करते हुए विधायक राम निवास वर्मा ने कहा कि विधानसभा नानपारा क्षेत्र का चहुमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र के आमजन तक बुनियादी जरूरते मुहैया करवाने के लिए डबल इंजन की सरकार के द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। नानपारा कों पिछड़ेपन के दंश से बाहर निकालकर क्षेत्र कों सर्वाधिक विकसित श्रेणी में लाना हमारी प्राथमिकता है।

वर्तमान समय में क्षेत्र के दर्जनों गाँव व क़स्बो में विकास कार्य गतिमान है। गाँव में पानी, बिजली, नाली,शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़के, साफ- सफाई जैसी मूलभूत समस्याओ कों प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। विकास कार्य के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस मौके पर पेशकार पटेल विधानसभा अध्यक्ष,प्रमोद चौधरी जिला सचिव,पंकज वर्मा,डॉ लालता प्रसाद, सौरभ वर्मा, दिग्विजय सिंह राणा,पियूष सिंह,जफेदार वर्मा,जोगराज वर्मा प्रधान प्रतिनिधि दौलतपुर,संजय साहू,रियाजुद्दीन,फिरोज ,राजीव वर्मा, विक्रम वर्मा सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें