बहराइच : पासबुक छपवाने के लिए महीनों लगाने पड़ते हैं बैंक के चक्कर

तहसील मुख्यालय पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की व्यवस्था बद से बदतर

कैसरगंज/बहराइच l पंजाब नेशनल बैंक कैसरगंज में लोगों को पासबुक छपवाने के लिए रोज़ बैंक के चक्कर  काटने पड़ते हैं और यहां बैठे अधिकारी कर्मचारी ग्राहकों को समय देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं l कैसरगंज मुख्यालय पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक बैंक का यह हाल है कि लोग अपनी पासबुक छपवाने के लिए कई महीनों चक्कर लगाते हैं फिर भी पासबुक प्रिंट नहीं हो पाती और बैंक कर्मचारी बताते हैं कि  2:00 बजे से लेकर 2:30 के बीच में ही पासबुक छपती है और उस बीच अगर कनेक्टिविटी नेटवर्क चला गया तो आप फिर वापस जाइए दूसरे दिन आइए क्योंकि इस बैंक में टाइम का पालन होता है l यह टाइम टेबल किसी भी तानाशाही से कम नहीं है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें