बहराइच: खण्ड स्नातक निर्वाचन की व्यवस्थाओं के लिए नामित हुए प्रभारी अधिकारी

बहराइच। गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार सीडीओ को कार्मिक एवं प्रशिक्षण व्यवस्था का प्रभारी तथा डीडीओ, डीआईओ (एनआईसी) व ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सोंपी गई है।

इसी प्रकार वाहन व ईंधन व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी व एआरटीओ (प्रर्वतन) व डीएसओ को सहा.प्र.अ., लेखन सामग्री व प्रपत्रों की छपाई के लिए डी.डी. एग्री को प्रभारी व उप संभागीय कृषि प्रसार अधि. सदर को सहा.प्र.अ., निर्वाचन यात्रा भत्ता हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी को प्रभारी व सहा. कोषाधिकारी बाबूराम को सहा.प्र.अ., प्रेक्षक व्यवस्था के लिए जिला आबकारी

अधिकारी को प्रभारी व डीएसओ एवं आबकारी निरीक्षक नगर को सहा.प्र.अ., मतपत्र व्यवस्था हेतु जिला कृषि अधिकारी को प्रभारी व सदर-3 के चकबन्दी अधिकारी तथा सहा. चकबन्दी अधि. राजेश सोनी को सहा.प्र.अ., वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी व्यवस्था हेतु पीडी डीआरडीए को प्रभारी तथा डीआईओ (एनआईसी), मण्डल अभि. व जेटीओ दूर संचार एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सहा.प्र.अ. की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा एम.सी.सी. (आदर्श आचार संहिता) के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रभारी तथा समस्त एसडीएम, सीओ व जिला सूचना अधिकारी को सहा.प्र.अ., कानून व्यवस्था, सिक्योरिटी प्लान व फोर्स डिप्लायमेन्ट के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रभारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण को सहा.प्र.अ., शिकायत सेल व कन्ट्रोल रूम के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रभारी तथा डीपीआरओ व जिला सेवा योजन अधिकारी को सहा.प्र.अ. तथा कोविड-19 प्रबन्धन हेतु अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रभारी तथा मतदान केन्द्र से सम्बन्धित समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियांें को सहा.प्र.अ. की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें