बहराइच: 4 जून को पता चल जाएगा किसी के सर पर होगा ताज


जरवल/बहराइच। रुपहले पर्दे पर इस गीत के गीतकार ने भले ही किसी पर गया हो पर कैसरगंज लोकसभा यह गीत “वन टू का फोर,फोर टू का वन”पूरी तरह सटीक बैठ रही है।बताते चले समर्थको की टोली चुनावी चर्चा मे भले ही मशगूल है, पर परिणाम क्या आने वाला है 4 जून को ही पता चलेगा l बताते चलें कैसरगंज लोकसभा का मतदान भले ही 20 मई को हो गया हो लेकिन भाजपा व सपा के समर्थको की नीद परिणाम आने से पहले ही उड़ी हुई है, जिसको लेकर भाजपा प्रत्याशी करन भूषण सिंह और सपा प्रत्याशी भगतराम मिश्रा तो चुनावी समीक्षा करने मे मसगूल है। तो दूसरी तरफ उक्त दोनों पार्टियों के समर्थको की नीद तक उड़ी हुई है।

इस सम्बन्ध में दैनिक भास्कर ने गांव के चौबारों से लेकर शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों के होटलो और पान की दुकानों पर केवल भाजपा और सपा के समर्थको में जीत हार के कयास ही लगाए जा रहे है कही कही पर चुनावी चर्चा मे वाक युद्ध भी होने की नौबत आ जाती है। इस सम्बन्ध में युवा भाजपा नेता सौरभ कसौधन व्यापारी नेता मनोज सिंह कौशल सिंह मुस्लिम नेता खालिद खान आदि नेताओ ने बताया कि भाजपा ही यहां से जितेगी करन भूषण सिंह को कोई हरा नही सकता l सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दबदबा है और आगे भी रहेगा।

तो दूसरी तरफ पेशे से वकील बृजेश शर्मा अनिल अवस्थी सरीखे नेताओ ने बताया कि सपा के प्रत्याशी भगत राम मिश्रा को सांसद होना तय है।जबकि तमाम मुस्लिम नेताओ ने नाम न छापने के अनुरोध पर बताया कि इस बार सपा ही इस सीट पर काबिज होगी l सरकार भी  इण्डिया गठबंधन की होगी।इसी तरह इस लोकसभा की तमाम तरह की चर्चा मे लोग अपना गुणा गणित लगा कर अपने अपने प्रत्याशियों की ताजपोशी कर चुनावी चर्चा मे मशगूल है, जिसका  4 जून की होने वाली मतगणना का इंतजार करना ही होगा जिसके लिए तमाम तरह के लोग कयास लगा रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें