बहराइच : दलित बालक के प्रेम मे सराबोर दिखे चौकी इंचार्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच। पुलिस की क्रूरता की कहानी तो बहुत सुनी होगी पर आ दरोगा की संवेदना ऐसी जागी की लोग उसकी प्रशंसा करने पर ही विवश हो गए। मामला जरवल पुलिस चौकी का है।

जहां पर तैनात चौकी इंचार्ज दीवान असलम खान एक दलित बालक के प्रेम मे इस तरह दिखाई दिए कि उसे उसके घर वालो से तो मिलवा ही दिया ठंड से कांप रहे उस दलित बालक को गर्म कपड़े पहना कर उसके परिजनों से भी मिलवा कर मानवीय संवेदना भी खूब बटोरी।बताते चले हुजूर पुर के ग्राम नेवासी के रहने वाले भगवानदीन गौतम पुत्र राम केवल गौतम जिसका आठ वर्षीय बालक अपने घर से पैदल लगभग 25 किलोमीटर जरवल क़स्बा की तरफ आ गया था, बच्चा रो रहा था।

तभी कुछ लोग उसको चौकी जरवल क़स्बा ले गये जहाँ पे चौकी इंचार्ज असलम खान ने बच्चे को कपड़ा, जूता एवं खाना खिलाया साथ ही घर वालों को सुचना देकर जरवल चौकी पर ही बुलवा लिया l लड़के मामा राम बचन गौतम बच्चे को अपने साथ ले गये, और जरवल चौकी के इंचार्ज दीवान असलम खान को उसके मामा ने तो दुवाए दी ही पुलिस के इस रूप को देख चाहूं और पुलिस की सराहना भी हो रही है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें