बहराइच : पुलिया ना होने से राहगीरों को बरसात के दिनों में हो रही परेशानी

पयागपुर/बहराइच l पयागपुर इकौना मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला सेमरियावा- देवरिया – हसुआपारा संपर्क मार्ग पर बरसात के दिनों में राहगीरों को आने-जाने में होती है परेशानी, संपर्क मार्ग काफी नीचा होने के कारण मदरसा के पास बरसात के दिनों में इतना पानी भर जाता है , लोगों का साधन क्या पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है l आपको बताते चलें कि सड़क के बगल में सटा हुआ तालाब है, अगर थोड़ा आदमी दाएं बाएं हुआ तो तालाब में गिर सकता है, और उसकी जान भी जा सकती है l

बारिश के दिनों में इस सड़क पर घुटनों तक पानी भर जाता है जिससे पैदल चलने वाले, साइकिल सवार चालक,बाइक और ई रिक्शा वालों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है l ग्रामीणों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से डामरीकरण हो रहा था, तो उस समय पुलिया प्रस्तावित की गई थी ,लेकिन किन्ही कारणों से पुलिया का निर्माण नहीं हो सका जिसके कारण लोगों को अभी तक कष्ट उठाना पड़ रहा है l

मदरसा के निकट पुलिया बनवाने की हुयी मांग

बरसात के दिनों में संपर्क मार्ग से जुड़े गांव का मुख्य मार्ग इकौना पयागपुर से संपर्क टूट जाता है, और लोग दूसरे वैकल्पिक रास्तों से होकर के अपने अपने गांव पहुंचते हैं ; लेकिन खतरों से भरे हुए रास्ते पर कोई भी जन प्रतिनिधि ध्यान नहीं देता है, जबकि आए दिन इस सड़क पर जन प्रतिनिधि आते रहते हैं l ग्रामीणों का मानना है कि देवरिया हसुआ पारा संपर्क मार्ग पर स्थित मदरसा के पास अगर पुलिया बन जाए तो आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी l इस संदर्भ में जब जिला पंचायत सदस्य ललिता चक्रवर्ती से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि पिपरा कमाल से पचदेवरा काली माता मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को दिक्कत होती थी जिसका प्रस्ताव बनाकर लोक निर्माण विभाग को दिया गया है।

मदरसा के निकट पुलिया बनवाने की हुयी मांग

इस संपर्क मार्ग का मामला संज्ञान में आया है, और इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव भेज दिया जाएगा l वहीं दूसरी तरफ मदरसा के निकट सड़क पर पुलिया बनाने की मांग देवरिया, हसुवापारा गांव के रहने वाले तुलसीराम तिवारी, दीनानाथ तिवारी, अब्दुल शकूर, ताहिर अली,मथुरा प्रसाद, सादिक अली, बलिराम पांडे, भारतेंदु पांडे, मगन भास्कर, मस्तराम गुप्ता, राम छबीले तिवारी, पुत्तू लाल तिवारी, कैलाश नाथ शुक्ला, करुणा शंकर शुक्ला, हरिओम शुक्ला आदि लोगों ने किया है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें