बहराइच : वजीरगंज में SDM-CO की अध्यक्षता में पीस कमेटी की हुई बैठक

फखरपुर/बहराइच। थाना फखरपुर क्षेत्र के वजीरगंज बाजार में में होली व शब-ए-बारात त्यौहार के मद्देनज़र पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते उपजिलाधिकारी महेश कुमार कैथल कैसरगंज ने कहा कि पर्व दिलो को जोड़ने का काम करते है । इसलिए हमें सभी पर्व आपसी भाई चारे व सौहार्द के साथ मिलजुलकर मनाना चाहिए। होली का पर्व सन्निकट है। होली खेलते समय दूसरे की भावनाओ का भी ध्यान रखे।सीओ कमलेश सिंह ने बताया अफवाहों पर ध्यान न दे।अराजक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेंगी।

उत्कृष्ट कार्य के लिए एस डी एम,सीओ ,एस एच ओ को किया ग्रामीणों समाजसेवीयो ने किया सम्मानित

नशे का सेवन करके वाहन न चलाएं।और होली के पर्व को राजनीति से परे रखे,खुसी का रंग लगाएं।एसओ वेदप्रकाश शर्मा ने बताया होली के पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाए। किसी प्रकार के नशे का सेवन न करे। किसी गांव में अगर होली के पर्व को लेकर कोई समस्या हो तो पहले ही अवगत कराएं। होलिका दहन के दौरान किसी के फसल को नुकसान न पहुंचे। उस दिन सड़क दुर्घटना बढ़ जाती है अपनी सुरक्षा को देखते हुए वाहन चलाएं ।उन्होने कानून व्यवस्था बनाये रखने की सभी से अपील की।इस मौके पर जिले में नम्बर वन पायदान पर आए थाना अध्यक्ष को ग्रामीणों ने उत्कृष्ट कार्य के लिए समाज सेवी फहाद सिद्दीकी की अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी,महेश कुमार कैथल सी ओ कमलेश सिंह,फखरपुर थानाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा एसएसई बिंदेश्वरी यादव व कलमकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित किया।

होली सब्बे बरात में मोटरसाइकिल पर स्टन्ट करने वालो की बाइके होंगी जब्त महौल खराब करने वालो की खैर नही,सीओ कैसरगंज

इस मौके पर समाजसेवी फाहा समाज सेवी फाहा सिद्दीकी रघुराज मोरिया मंडल अध्यक्ष गजाधरपुर मनोज पांडे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह सतपाल मोरया, ज्ञान चन्द्र जलालु खा रोशन खा विनय उपाध्याय साहिद खा रफीक अंसारी सम्ससुदीन ,मजीद समेत तमाम लोग मौजूद रहे l ड्राइवर से लेकर हेडकांस्टेबल तक के सभी अधिकारियों को सम्मानित किया गया l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें