बहराइच : नवसृजित नगर पंचायत रूपईडीहा में हुआ पीएम आवास योजना का शुभारम्भ

रूपईडीहा/बहराइच । नवसृजित नगर पंचायत रूपईडीहा में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का शनिवार को शुभारम्भ हो गया। नगर पंचायत रूपईडीहा में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के पात्र लाभार्थियों को आवेदन पत्र वितरण के लिए रूपईडीहा पंचायत भवन में कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इस मौके पर बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गौड़ के प्रतिनिधि आनंद गौड़ ने नगर पंचायत रूपईडीहा के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का आवेदन पत्र का वितरण किया। सांसद प्रतिनिधि आनंद गौड़ ने कहा कि सभी पात्रों को शहरी आवास योजना का लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आज हर कुटुंब को आवास देने के लिए कृतसंकल्प है। नवसृजित नगर पंचायत रूपईडीहा में पहली बार डूडा द्वारा कैंप लगाकर आवास का आवेदन पत्र दिया गया। परियोजना अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के तहत आने वाले सभी लोग आवास योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद सर्वे कराकर पात्र लाभार्थियों को हर हाल में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। पात्र होने के बाद लाभार्थियों को ढाई लाख रुपये आवास बनाने के लिए मिलेगा। नवसृजित नगर पंचायत रूपईडीहा में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के कई लोगो ने आवेदन पत्र प्राप्त किए। 

जिला परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, जिला समन्वयक अभिषेक गुप्ता व बीजेपी मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा, पंडित भीमसेन मिश्रा मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा,  महामंत्री पहलाद वर्मा ,जिला कार्य समिति सदस्य ललित त्रिपाठी, सर्वेश मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष, डॉ उमाशंकर, रतन अग्रवाल, संतोष कुमार वर्मा, बूथ अध्यक्ष, मनोज प्रजापति, राजकुमार वर्मा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।