बहराइच : चप्पे-चप्पे पर मौजूद रही पुलिस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जुमा की नमाज

मिहींपुरवा/बहराइच l जिला अधिकारी डा दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ पुलिस फोर्स का गश्त करने तथा जुमे की नमाज से पहले शांति कमेटी की बैठक करके लोगों को किसी भी प्रकार की अफवाह में न पडने तथा जुम्मे के दिन किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने एवं बंदी आंदोलन करने के अंदेशे से निपटने के लिए पूरे थाना क्षेत्र में गश्त करने का आदेश दिया था जिसके तहत पुलिस मुस्तैदी के साथ सभी मस्जिदों एवं कस्बा गांव में भ्रमण कर लोगों को शांतिपूर्वक जुमे की नमाज पढ़ने तथा किसी भी प्रकार के बवाल ना करने की अपील की थी इसी के मद्देनजर मिहींपुरवा कस्बे में उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव ने कस्बा मिहींपुरवा की मस्जिदों के आसपास भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने तथा शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज पढ़ने की अपील करते हुए लोगों को जागरूक किया l फलस्वरूप पूरे कस्बा क्षेत्र से शांतिपूर्ण ढंग से नमाज पढ़ने तथा किसी भी प्रकार की अशांति ना होने की सूचना प्राप्त हुई है l

इस दौरान पूरे कस्बा क्षेत्र में पुलिस फोर्स गस्त जारी रही। इसी प्रकार थाना क्षेत्र मुर्तिहा कोतवाली के इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा ने बताया कि पूरे थाना क्षेत्र में मस्जिदों में भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज संपन्न हुई है इस दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्त जारी रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें