बहराइच : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना अपनी स्वास्थ्य सेवाओं पर बहा रहा घड़ियाली आंसू

बहराइच l पयागपुर अंतर्गत खुटेहना स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर इन दिनों भीषण अव्यवस्था देखने को मिल रही है l सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गई स्वास्थ्य सुविधाएं यहां पर आने वाले मरीजों को सही तरीके से मुहैया नहीं हो पा रही है क्योंकि कहीं ना कहीं अस्पताल प्रशासन ही इसका जिम्मेदार है l शासन के द्वारा दिन-प्रतिदिन स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत साफ-सफाई को लेकर अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन खुटेहना स्थित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है l

अस्पताल के अंदर जगह जगह टूटी हुई फर्श की टाइल्स

अस्पताल के अंदर जगह-जगह से फर्श पर लगी टाइल धंस गई है और टूट गई है l जिससे अनेक प्रकार के संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है l अस्पताल के अंदर मरीजों के पानी पीने के लिए जो आरओ सिस्टम लगाया गया है l वह सही तरीके से नहीं चल रहा है और आरओ सिस्टम के नीचे ढेर सारी गंदगी पड़ी हुई है l

मरीजों के लिए बिस्तर की व्यवस्था

अस्पताल के अंदर बने दो कमरों में मरीजों के आराम करने के लिए बेड की व्यवस्था जो उपलब्ध है उसमें कई प्रकार की खामियां नजर आ रही है l कई बेड ऐसे हैं जो कई जगह से फटे हुए हैं और उन पर चद्दर भी नहीं डाला गया है l जो चद्दर पहले से पड़े हुए थे वह वैसे ही पड़े हुए मिले l कमरों की खिड़कियां भी कई जगह से क्षतिग्रस्त मिली l

शौचालय की स्थिति बदहाल

अस्पताल के अंदर बने हुए शौचालय की स्थिति बहुत ही बदहाल अवस्था में पहुंच चुकी है पास में लगे हैंड वॉश करने के लिए वाशबेसिन सही तरीके से लगाए ही नहीं गए हैं l शौचालय की प्रतिदिन साफ सफाई नहीं की जा रही है l एक जगह सिंक लगी हुई है जिस पर एक छोटा सा बैग रखा हुआ है आपको बता दें कि सिंक होती है हाथ धोने के लिए बैग रखने के लिए नहीं होती है l

महिला लेबर रूम के बगल में आराम करने के लिए बनाए गए कमरे की स्थिति

महिला लेबर रूम के बगल में जो कमरा बनाया गया है प्रसव उपरांत मरीज के आराम करने के लिए लेकिन स्थिति बहुत ही दयनीय है यहां की भी फर्श की टाइल जगह-जगह से टूट गई है और जो दरवाजा है उसको भी दीमक खा रहे हैं l इस आराम रूप से अटैच हैंड वॉश करने के लिए जो सिंक लगाई गई थी वह अपने स्थान पर सही तरीके से नहीं लगी है जिससे मरीज अपने हाथों को धोने के लिए कहां जाए l

औषधि भंडार के दरवाजे के सामने गली में लगा हुआ मेज

औषधि भंडार से सटी हुयी जो गली है उसमें थोड़ी दूर जाने पर शौचालय दिखाई पड़ता है लेकिन वहां तक किसी की पहुंच नहीं है क्योंकि औषधि भंडार के आगे ही मेज लगाकर उसे बंद कर दिया गया है जिसे ढेर सारी गंदगी शौचालय के आस पास पड़ी हुई है l इस संदर्भ में जब डॉक्टर थानेदार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि “फोर्थ क्लास के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी स्वीपर की व्यवस्था अभी ऊपर से नहीं की गई है जिस कारण से अभी पूर्ण रूप से सफाई नही हो पा रही है l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गद्दे भिजवा कर वार्ड बॉय के द्वारा व्यवस्था करवायी जा रही है”।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें