बहराइच l विशेश्वरगंज के ग्राम शेखापुर निर्मित अग्निशमन केंद्र के आवासीय मकानों का लोकार्पण गुरुवार को मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि पयागपुर निशंक त्रिपाठी की उपस्थिति में किया गया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी द्वारा किए जा रहे l अग्निशमन केंद्रों के लोकार्पण का वर्चुली प्रसारण देखा गया ।
तत्पश्चात विधायक प्रतिनिधि द्वारा लोकार्पण किया गया । विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के अथक प्रयास के बाद क्षेत्रीय लोगों को इस अग्निशमन केंद्र की सौगात मिली है। अग्नि आपदा से क्षेत्रीय लोगों को अब आसानी से सुविधा मिल सकेगी।लोकार्पण कार्यक्रम में रवि मिश्रा,आनंद पांडेय जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा,पूर्व सी ओ ननके सिंह,मयंकर सिंह,एल एफ एम भीष्मा चौधरी,एफ एम मनीष कुमार,राम सूरत सिंह,जे ई अरविंद वर्मा,सूर्य प्रकाश यादव,दसरथ गौतम सहित थाना प्रभारी विशेश्वरगंज पंकज कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ उपस्थित रहे।