बहराइच : 3.54 करोड़ से बने अग्निशमन केंद्र कैसरगंज के आवासीय भवनो का हुआ लोकार्पण

बहराइच l कैसरगंज मे नवनिर्मित अग्निशमन केंद्र के आवासीय भवनो का लोकार्पण गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेन्द्र कुमार गौड व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन की उपस्थित मे किया गया तथा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी द्वारा किए जा रहे अग्निशमन केंद्रों के लोकार्पण का वर्चुली प्रसारण देखा गया।

पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के  प्रयास के बाद कैसरगंज क्षेत्रवासियो  को इस अग्निशमन केंद्र की सौगात मिली है। अग्नि आपदा के लिए बेहद संवेदनशील माने जाने वाले विधानसभा कैसरगंज के निवासियो को अग्निदेवता के तांडव से निजात मिल सकेगी।लोकार्पण कार्यक्रम में अग्निशमन केंद्र प्रभारी शोभाराम शुक्ला उप निरीक्षक कैसर खां,  अभियंता पुलिस आवास निगम प्रशांत त्रिपाठी,  राजकुमार सिंह दयाबक्श सिंह, सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें