बहराइच : टूटी पुलिया पर सडक़ निर्माण जारी, विरोध में ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन

क़ुतुब अंसारी / राकेश मौर्या 
महसी(बहराइच) विकास खंड तेजवापुर ग्राम पंचायत विजौवापुर के मजरा अराई खुर्द से बौंडी-बहराइच संपर्क मार्ग तक 6 सौ मी० से लंबी सड़क निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है।निर्माण कार्य बीते जून माह से चल रहा है।इसी क्रम में गुरुवार को सड़क पर डरमीकरण का कार्य चल रहा है इसमें अराई खुर्द गांव के निकट पुलिया जर्जर होने के कारण गांव वालों ने सड़क निर्माण कार्य रोकते हुए पुलिया निर्माण का कार्य कराए जाने का मांग की है।गांव वालों का कहना है की पुलिया जर्जर होने के कारण कभी भी धंस सकती है।
पुलिया में लगा पाईप बीच में टूट चुका है।गांव वालों का आरोप है कि सड़क निर्माण करने वाले कर्मी टूटी हुई पुलिया पर ही गिट्टी बिछाकर डरमीकरण कर रहे हैं।जिससे कभी भी पुलिया टूट सकती है। और दुर्घटना हो सकती है।ग्रामीण मुन्ना लाल,जग प्रसाद व सुनील कुमार आदि ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पुलिया निर्माण करने बाद डरमीकरण किए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें