
कैसरगंज/बहराइच l थाना क्षेत्र कैसरगंज अंतर्गत लखनऊ बहराइच राजमार्ग स्थित करीम बेहड के निकट उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस कैसरबाग डिपो यूपी 22AN 2102 सवारी भरकर बहराइच से लखनऊ की तरफ जा रही थी कि ग्राम पंचायत उमरी निवासी शाहरुख पुत्र खलील उम्र 18 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से कैसरगंज जा रहा था कि पीछे से रोडवेज ने जबरदस्त टक्कर मार दी और वह मौके पर गिर गया l
गंभीर हालत में ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया l ज्ञात हो कैसरबाग डिपो की बस अनियंत्रित होकर घायल से टकरा गई इस घटना से घबराहट में आकर ड्राइवर ने घटनास्थल पर अपनी गाड़ी को नहीं रोकी घायल की मोटरसाइकिल को बस में फंसी रही और उसे घसीटते घसीटते थाना कैसरगंज मुख्यालय पर लाकर छोड़ा l
कैसरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज लाया और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी l