बहराइच : प्रभारी सफाई बोले निकाय मे बड़ी कचरा गाड़ी की व्यवस्था ही नही ?

बहराइच। नगर पंचायत जरवल मे शासन का लाखो रुपया बर्बाद तो हो गया लेकिन कागजो के खेल मे जरवल निकाय के जिम्मेदारों द्वारा अभी भी नगर का सूखा व गीला कचरा जरवल के धोबी घाट के समीप हाईवे पर ही डंप किया जाता है l जब की हड़वा ताड गांव मे जरवल निकाय के जिम्मेदार अधिकारी ने जरवल से 30 किलोमीटर दूर एक गांव मे कूड़ा घर को लगभग चालीस लाख रुपया जो सरकारी धन था उसे बनवा डाला।

सूत्रो की माने तो इतनी मोटी सरकारी धन को यहां के जिम्मेदारो ने कूटरचित अभिलेखो का खेल खेलते हुए जो कूड़ा घर को बनवाया है तीस किलोमीटर दूर हड़वाताड़ गांव मे है जो वर्षों पूर्व बनवाया गया है l जिसकी भनक भी यहां के सभासदों को लगी न ही यहां की रियाया को हैरत की बात तो ये वर्षो पूर्व बने इस कूड़ा घर मे रत्ती भर भी कूड़ा वहां पर न जरवल के निकाय कर्मी भिजवा सके न ही यहां के जिम्मेदार अधिकारी।

जिससे वहां बनवाई गई इमारत रख रखाव के आभाव मे निष्प्रयोज साबित हो रही है। ऊपर से प्रभारी सफाई नायक संजू बालमिक का कहना है की इस निकाय मे बड़ी कूड़ा डोने वाली गाड़ी तो यहां है नही जो इतनी दूर कूड़ा भेजा जाए l सूत्रो की माने मौजूदा समय ही नहीं वर्षो से नगर का सूखा व गीला कचरा को घोबीघाट पर ही हाईवे के किनारे पर ही धोबी घाट पर डंप किया जाता है और उस कचरे मे पड़ी पालीथीन को छुट्टा जानवर खा कर अपना पेट तो भरते ही है मानव जीवन के स्वास्थ पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
बाक्स
अभी कार्य पूर्ण होना बाकी है जिले से कमेटी गठित होना है उसके बाद जरवल का कूड़ा हड़वाटाड़ गांव मे बनाए गए कूड़ा घर(एमआरएफ)मे जरवल का कूड़ा जा सकेगा।
खुशबू यादव
अधिशाषी अधिकारी
नगर पंचायत जरवल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें