बहराइच : सशस्त्र सीमा बल ने नशा मुक्त के लिए कार्यशाला का किया आयोजन

बहराइच l नानपारा में 59वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के प्रागण में “नशा मुक्त पखवाड़ा के अंतर्गत जिला अस्पताल बहराइच के मनोचिकित्सको की संयुक्त टीम द्वारा जवानों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य कल्याण और नशा से उन्मूलन के संदर्भ में कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम की अगुवाई हिमाशु दुबे उप कमांडेंट, 59वीं वाहिनी के निर्देशन में किया गया जिसमे डॉ. विजित जैसवाल एवं डॉ. अलका पाण्डेय ( मानशिक रोग विशेषज्ञ) और उनकी टीम द्वारा वाहिनी के जवानों को नशा मुक्ति एवं संबंधित उपचार के बारे में जानकारी दी गई।

एसएसबी जवानों को नशा मुक्त के संबंध में बताते डॉक्टर

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मनोचिकित्सक डॉ. विजित जैसवाल (मानशिक रोग विशेषज्ञ) द्वारा जवानों को नशा के सेवन से होने वाले बिमारियों, शारीरिक विगातियो एवं दुर्षप्रभाव के बारे में अवगत कराया गया | साथ ही नशा मुक्त होने के उपायों एवं उपचारों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया जिससे बल एवं समाज को नशा मुक्त एवं स्वस्थ बनाया जा सके। साथ ही बेहतर जीवन शैली को अपनाने एवं तनावमुक्त होने के नुश्खे भी मनोचिकित्सक द्वारा साझा किए गए । इस दौरान श्री शेखर बजाज उप-कमांडेंट, डॉ. विकास कुमार सिंह उप कमांडेंट (पशु चिकित्सक), गौतम शर्मा सहायक कमांडेंट, – निरीक्षक (प्रशासन), मदन लाल एवं 59वीं वाहिनी के समस्त अधीनस्थ अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें