
कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज सीएचसी में तैनात एएनएम रंजना गुप्ता बुधवार की सुबह अपनी स्कूटी से टीकाकरण के लिए ग्राम अचेहरा जा रही थी कि नेशनल हाईवे पर पवही के निकट विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार से टकरा गई। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
मोटरसाइकिल चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी कैसरगंज भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में एएनएम पद पर तैनात रंजना गुप्ता बुधवार की सुबह के लिए स्कूटी से जा रही थी कि एक मोटरसाइकिल और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई बाइक सवार तो सड़क के किनारे रहा लेकिन इस स्कूटी सवार महिला एवं बीच रोड पर गिरी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
ग्रामीणों की मदद से उन्हें कैसरगंज सीएससी में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। सीएचसी के अधीक्षक एन के सिंह ने बताया कि सिर पर चोट होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।