बहराइच : एसडीएम, बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारी गौआश्रय स्थलों का नियमित रूप से करें निरीक्षण, डीएम

बहराइच। जनपद में निराश्रित गोवंशों के लिए संचालित अस्थायी गोआश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंशों के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए सोमवार को देरशाम कलेकट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समस्त एसडीएम, बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि गौशालाओं का नियमित अन्तराल पर निरीक्षण करें तथा प्रत्येक माह किये निरीक्षणों की आख्या मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराएं। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ब्लाकों पर कैटल कैचर की व्यवस्था की जाए तथा जिन गौशालयों में विद्युत की व्यवस्था नहीं है वहां पर प्रकाश के लिए वैकल्पिक प्रबन्ध के साथ-साथ सीसीटीवी का प्रबन्ध किया जाय ताकि बेहतर ढंग से मॉनीटरिंग की जा सके।

खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि गौआश्रय स्थलों की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण आर.सी.सी. पिलर के साथ कराये जाने तथा गौआश्रय स्थल तक जाने वाले मार्गों पर खड़न्जा लगवाये जाने का निर्देश दिया गया। सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के लक्ष्य को समय से पूरा कराएं। मुख्यमंत्री प्रगतिशील प्रोत्साहन योजना के तहत गौशाला में उपलब्ध गोबर तथा गौमूत्र के व्यवसायीकरण हेतु कार्ययोजना तैयार की जाय।
बैठक के दौरान डीएम ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि दूसरे जनपदों के गोवंशों को जनपद में छोड़े जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों के थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि दूसरे जनपदों के निराश्रित गोवंशों को जिले में न छोड़ा जाय। आसन्न बारावफात त्यौहार के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में डीएम ने एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय साफ-सफाई, प्रकाश एवं पेयजल के माकूल बन्दोबस्त करा लिये जायें।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील अन्तर्गत भू-आवंटन के लक्ष्य को पूर्ण करें तथा वादों के निस्तारण किसी भी दशा में दायरा से कम नहीं होना चाहिए। डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान संचालित पांच वर्ष से अधिक अवधि के लम्बित वादों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराएं। डीएम ने आय, जाति, निवास व पेंशन से सम्बन्धित प्रकरणों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करें तथा निर्विवाद वरासत के प्रकरणों को भी समय से इन्द्राज कराया जाय। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया आईजीआरएस सहित अन्य स्तर से प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों का समयबद्ध निस्तारण किया जाय। किसी भी दशा में कोई संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर डॉ. पूजा यादव, पयागपुर के दिनेश कुमार, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के संजय कुमार व महसी के राकेश मौर्या, उपायुक्त एमआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा व मनरेगा के के.डी. गोस्वामी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद व उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें