
फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l रामकृष्ण परमहंस पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे स्वच्छता एक्शन प्लान 2.0 के पंच दिवसीय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम श्री कैथल तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 नीरज वाजपेयी द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि श्री कैथल ने अपने सम्बोधन मे छात्र छात्राओं को स्वस्थ भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की शपथ दिलाई गयी।
प्राचार्य डा0 बाजपेई द्वारा स्वयंसेवकों को पॉलिथीन का प्रयोग स्वयं न करने, और दूसरों को भी इसके प्रयोग से रोकने के लिए स्वच्छता प्रहरी बनने का आह्वान किया गया l कार्यक्रम निर्देशन कर रही कार्यक्रम अधिकारी डा0 शैलजा दीक्षित ने बताया गया कि पांच दिनों के दौरान महाविद्यालय के 40 स्वयंसेवक महाविद्यालय परिसर, अस्पताल परिसर, उप जिलाधिकारी कार्यालय, चयनित गांव मे विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां करते हुए ,लोगों को स्वच्छता तथा पॉलिथीन मुक्त भारत के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।
उद्घाटन सत्र के पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त किया गया।कार्यक्रम में द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा0 मनोज कुमार मिश्रा भी सक्रिय सहयोग रहा। स्वच्छता एक्शन प्लान के अंतर्गत चलने वाली गतिविधियों में प्रमुख स्वयंसेवक शिवानी, शिव्या, सायरा, सादिया ,रोशनी, निशा ,साक्षी, महेश, बलजीत, पेशकार, संतोष, रिंकी, विनीता, वंदना, प्रिया, महिमा, नूपुर, क्षमा, पूजा, रूबी ,शिल्पा, दिव्या आदि रहे।