बहराइच: जिलाधिकारी के संज्ञान में आया सेल्फी प्वाइंट का मामला

जरवल/बहराइच। जरवल नगर पंचायत में सेल्फी प्वाइंट बनवाने में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को आईजीआरएस भेजकर कर जांच के साथ निकाय प्रशासन के जिम्मेदारो पर कार्यवाही की मांग की गई है।

जानकारी के मुताबिक जरवल नगर पंचायत के जरवल पुलिस चौकी के पास वर्षो पहले नगर पंचायत ने लाखों रुपए खर्च कर  सेल्फी प्वाइंट बनवाया था। जिसे किसी वाहन ने आगे के हिस्से मे बने रेलिंग को तोड़ दिया था, जिसकी पुलिस को न सूचना दी गई न ही उसे ठीक करवाया गया, जिससे निकाय के धन को बर्बाद करते हुए निकाय प्रशासन ने अब जरवल में ही दूसरा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।

और ऐसी जगह पर जहां इलाके के निराश्रित पशु वहा पर मल मूत्र त्याग करते है।उक्त बनाए गए सेल्फी प्वाइंट मे हुए वित्तीय घोटाले को लेकर जरवल के मोहल्ला तकिया निवासी सादान ने जिलाधिकारी से आई जी आर एस के माध्यम से शिकायत की है। जिसमे शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया गया है कि मोहल्ला अहमद शाह नगर में बाबा अहमद शाह की मजार के बगल चेयर मैन तस्लीम बानो के घर के पास आई लव यू जरवल का सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जहां लोग जाते ही नहीं।

साथ ही उसकी लागत 09 लाख 30 हजार रुपये दिखाई गयी है।जो वास्तविक लागत से काफी अधिक है। इस सेल्फी प्वाइंट को केवल 03 लाख रुपये खर्च कर बनाया जा सकता है। अधिक इस्टीमेट बनाकर साढे छः लाख रुपये सरकारी धन का बंदर बांट कर लिया गया है। शिकायत कर्ता सादान ने जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है

“आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज हो गई है जिसका निस्तारण कर दिया जावेगा यदि शिकायतकर्ता रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है तो वह सुबह 10 बजे हमसे मिल सकता है उसके शिकायत का निस्तारण तत्काल कर दिया जायेगा”

अभी शिकायत पर करवाही निल है: सादान
जरवल। अभी मेरे आई जी आर एस पर दर्ज शिकायत पर कार्यवाही के नाम पर निल है जिलाधिकारी से इस सम्बंध में मिल कर नगर पंचायत जरवल मे हो रहे वित्तीय अनियमितता के सम्बंध में पूर्ण जानकारी दूंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें