बहराइच : शिव महापुराण कथा और संगीत मय भजनों पर खूब थिरके शिव भक्त नर-नारी

बहराइच। महिलाओ द्वारा निकाली गई कलश यात्रा आकर्षण का केंद्र बन गया l शिवमय इस दृश्य का नजारा देखते ही बना। ऊपर से भक्त गण ॐ नमः शिवाय के जयकारों के साथ गगन भेदी उद्घोष कर इलाके को शिव मय ही कर दिया।शिव महा पुराण कथा उत्तराखंड से आए कथा वाचक पण्डित गणेशानंद शास्त्री के द्वारा शिव महापुराण की महिमा और परिचय बड़े ही सरल भाव से बताया गया। कथा व्यास ने बताया कि शिव कथा मनुष्य को मानवता सिखाती है

इस लिए इस कथा को सुनकर ही मानव जीवन को धन्य किया जा सकता है। कथा व्यास गणेशानंद जी ने शिव भक्तो को बताया कि रुद्राक्ष शिव स्वरूप हैं के साथ आचार्य जी ने एक मुखी से पंद्रह मुखी तक अलग अलग रुद्राक्ष का अलग अलग महत्व भी बताया।इस शिव महा पुराण कथा के मुख्य यजमान सुमन बिहारी जी एवं श्रीमती कुसुम लता जी हैं।शिव महा पुराण कथा मे कथा व्यास जी ने कलयुग के दोषों से निविर्ति का मार्ग भी बताया।कथा व्यास ने शिव पूजा का विधान,पंच अक्षरी मंत्र की महिमा,भस्म और रुद्राक्ष की महिमा भी बड़े ही मार्मिक ढंग से सुनाई।कथा के बीच-बीच मे भक्तिमय संगीत के धुनों पर लोग खूब थिरके भी कथा समापन के बाद भगवान शिव जी की आरती कर प्रसाद का वितरण भी किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें