बहराइच : कारीकोट मेले में सजने लगी दुकानें, 27 से शुरू है मेला, 30 मई को होगी गंगा दशहरा पूजा

बिछिया/बहराइच l तहसील मिहीपुरवा  अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के ग्रामसभा कारीकोट में प्रति वर्ष ज्येष्ठ माह में वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।


सुजौली के ग्रामसभा कारीकोट में स्थित प्राचीन काली माता मंदिर के प्रांगण में प्रति वर्ष ज्येष्ठ माह में गंगा दशहरा के मौके पर वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है। मेला प्राचीन है काली माता का मंदिर चमत्कारी माना जाता है ऐसे में मेले के दौरान बड़ी संख्या में आसपास व दूरदराज के श्रद्धालु एकत्रित होते हैं जो परंपरागत रीतिरिवाजों के साथ पूजा अर्चना करते हैं साथ ही साथ मेले में सजी दुकानों से खरीददारी कर एक से बढ़कर एक झूलों का आनंद लेते हैं। बतादें कि मुख्य रूप से मेले में एक सप्ताह भारी भीड़ देखने को मिलती है जिसके बाद मेले की रौनक फीकी हो जाती है।


इस बार भी कारीकोट में ज्येष्ठ मेला लगना शुरू हो चुका है। बाहर कई जनपदों से तहर-तरह की दुकानें, झूला, सर्कस, मौत कुआं आदि आने शुरू हो चुके हैं। मेला कमेटी के प्रबंधक रामफल चौहान ने बताया कि गंगा दशहरा 30 मई को है जिस दिन मंदिर में विशेष पूजा की जाती है काली माता को नारियल का चढ़ावा होता है। ऐसे में मेला 26, या 27 मई से शुरू हो जाएगा जो 6 या 7 जून तक चलेगा।रामफल ने बताया कि मेले का ठेकेदार अभी तय नही हुआ है। मेले की नीलामी 24 मई को होनी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें