बहराइच : बिजली कटौती से हराम हो रही नींद, घर-घर में छाया अंधेरा

बहराइच l पावर कारपोरेशन नानपारा द्वारा की जा रही अघोषित विद्युत कटौती से नागरिक त्रस्त है l 24 घंटे में दर्जनभर से अधिक शट डाउन लिया जाता है l बार-बार की जा रही कटौती के कारण नागरिकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l विद्युत कटौती के चलते कल कारखाने उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे हैं l इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है रात्रिकालीन कटौती के कारण लोगों की नींद हराम हो रही है । वैसे तो शहर के अनेकों मोहल्लों में जर्जर तार एवं पुराने ट्रांसफार्मर रखे हुए ट्रांसफार्मरों की क्षमता कम और लोड ज्यादा होने के कारण बार-बार ट्रांसफार्मर खराब होते हैं l

कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर पर अधिक कनेक्शन के कारण होती है समस्या

केबल जल जाते हैं जिसके कारण विद्युत बाधित होती है और लोग परेशान होते हैं सर्वाधिक परेशानी इस समय रूपईडीहा मार्ग वीआईपी क्षेत्र में आता है यहां सिंचाई कॉलोनी नंबर 2 नंबर 1 होने के साथ-साथ यहां वी आई पी गेस्ट हाउस है और इसी रोड पर वर्तमान सत्ता के विधायक का कार्यालय ,ब्लाक प्रमुख का कार्यालय और आवास है फिर भी यहां के लोगों को विद्युत समस्या से जूझना पड़ रहा है कॉलोनी नंबर 1 के पास रखा ट्रांसफार्मर क्षमता से अधिक भार नहीं उठा पा रहा है जिसको लेकर बार-बार खराबी आ जाती है.

यहां के जर्जर तार भी बार-बार बिजली कटौती का कारण बने है। यहां पर नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने के लिए विगत 3 अक्टूबर 2022 को सांसद जी ने पत्र लिखा था परंतु अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है । इस संबंध में पावर कारपोरेशन नानपारा के अवर अभियंता संजय कुमार ने कहा 250 का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसे 400 लगाया जाना है जिले में ट्रांसफार्मर उपलब्ध होते ही चार सौ का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। जर्जर तारों के संबंध में कहा कि वह तार बदलने का काम कर रहे हैं जल्द ही सब ठीक हो जाएगा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें